नेपाल अंतरिम सरकार के लिए सर्वसम्मत नेता चुनने पर मैराथन बैठकें जारी

बालेंद्र शाह फिर सुशीला कर्की और अब नया नाम कुलमन घिसिंग

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
काठमांडू ;काठमांडू के भद्रकाली स्थित Nepal Army Headquarters में अंतरिम सरकार के लिए सर्वसम्मत नेता चुनने पर मैराथन बैठकें जारी हैं। इसमें Army Chief Gen. Ashok Raj Sigdel, पूर्व Chief Justice Sushila Karki और कई Gen Z समूह शामिल हैं।

गौरतलब है कि नेपाल में चल रहे राजनीतिक उठा-पटक और Gen Z के हिंसक प्रदर्शन ने देश के हालातों को नाजुक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है. अब देश में नेतृत्व को लेकर भी जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच विरोध प्रदर्शनकारियों ने देश के नए नेतृत्व को लेकर भी नई जंग छेड़ दी है. हर दिन इस जंग में कप्तान यानी मुखिया को लेकर नए नाम सामने आ रहे हैं. पहले बालेंद्र शाह फिर सुशीला कर्की और अब नया नाम कुलमन घिसिंग का बताया जा रहा है. जी हां कुलमन के नाम को लेकर कहा जा रहा है कि जेन Z ने बातचीत के दौरान उनके नाम को आगे बढ़ाया है.

  • मुख्य विवाद नेतृत्व, मंत्रालयों का बंटवारा, शासन ढांचा, कार्यकाल और प्राथमिकताओं को लेकर हैं।
  • अंतरिम नेतृत्व के लिए नामों पर चर्चा में Sushila Karki, Kathmandu Mayor Balendra Shah, पूर्व NEA CEO Kulman Ghising और Dharan Mayor Harka Sampang प्रमुख हैं। Karki को ईमानदारी व बेबाक छवि के कारण कुछ समूह समर्थन दे रहे हैं, जबकि विरोधी संविधान में पूर्व जज को PM न बनाने की बाधा और उनकी उम्र का हवाला देते हैं।

गौरतलब है की देश में अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चाएं तेज हैं, और इस दौड़ में इंजीनियर कुलमान घीसिंग सबसे आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं. Gen Z समूह की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कुलमान घीसिंग को अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बताया गया है. प्रेस नोट में लिखा गया है कि “पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की संविधान के अनुसार अयोग्य हैं और उनकी उम्र 70 से अधिक है, जिससे वे Gen Z की भावना और प्रतिनिधित्व का हिस्सा नहीं बन सकतीं. ”

  • PM K.P. Sharma Oli के इस्तीफे के बाद जारी राजनीतिक गतिरोध तोड़ने, कानून-व्यवस्था संभालने और जल्द चुनाव की रूपरेखा तय करने पर बातचीत केंद्रित है। Army HQ के बाहर कभी-कभी Gen Z गुटों में झड़पें भी हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *