कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी

जगह-जगह पर थीम पर आधारित पडाल
प्रशासन पूरी तरह से चक चौबंद, पूजा के दौरान शहरभर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता:कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है जगह-जगह पर थीम पर आधारित पडाल बनाए गए हैं मां दुर्गा की प्रतिमा सभी पडाल में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। नवरात्रि के पहले दिन से ही लोग मां दुर्गा के पंडाल में मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए भक्तों को भीड़ को लेकर खास तरह के इंतजाम किये गए है। इस बार दुर्गा पूजा कुछ खास तरीके से बनाया जा रहा है चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं अतिरिक्त पुलिस वालों की जवान गश्त लगा रहे है। शादी वर्दी में पुलिस के जवानों को भी गश्त के लिए योजना बनी है। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है महालया के पहले ही, आज शाम सुजीत बोस की श्रीभूमि स्पोर्टिंग एवं हाथीबागान दुर्गापूजा का उदघाटन करेंगी CM ममता, कई पूजा पाण्डालों का करेंगी वर्चुअल उदघाटन, श्रद्धालु कल शाम से दर्शन कर सकेंगे।

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर कोलकाता पुलिस ने इस बार महालया से ही कमान संभालने का फैसला किया है। शहर में पूजा के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने स्पष्ट किया कि आम नागरिक की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महानगर के विभिन्न पूजा पंडालों के निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूजा आयोजकों, कोलकाता नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सीईएससी और बंदरगाह प्राधिकरण सहित तमाम संबंधित एजेंसियों के साथ कई दौर की बैठकें की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। बड़ी पूजा समितियों के क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण को लेकर अलग से व्यवस्था की जा रही है।’
उल्लेखनीय है कि पूजा के दौरान शहरभर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। खासतौर पर रात के समय सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस आयुक्त वर्मा ने बताया कि रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी। इस बार साइबर सिक्यूरिटी पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। हर जगह साइबर अपराध के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। हालांकि, इस बार मौसम पूजा में खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने की चेतावनी दी है, जो 25 सितंबर के बाद प्रभाव में आ सकता है। संभावना जताई जा रही है कि यह दबाव ओडिशा तट की ओर केंद्रित रहेगा, जिससे बंगाल को कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन अगर बारिश के दौरान भीड़ उमड़ती है, तो पुलिस की जिम्मेदारियाँ और बढ़ जाएँगी। कोलकाता पुलिस ने हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *