आयोग का यह दौरा दो दिनों तक चलेगा
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना ।आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव–2025 की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम शुक्रवार की रात पटना पहुँची। दल का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुकुबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद हैं। आयोग का यह दौरा दो दिनों तक चलेगा।

सूत्रों के अनुसार आयोग चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा करेगा। इसके तहत राज्य सरकार, केंद्रीय एजेंसियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत की जाएगी। चुनाव आयोग सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचक नामावली, ईवीएम–वीवीपैट, मतदाता सुविधाओं और कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करेगा। साथ ही सभी 38 जिलों के जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

5 अक्तूबर को आयोग की टीम प्रवक्ता और नोडल अधिकारियों से भी चुनावी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करेगी। इस दौरान दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएँ, मतदान केंद्रों पर रैंप, व्हीलचेयर, पेयजल, शौचालय और पर्याप्त प्रकाश जैसी व्यवस्थाओं पर जोर दिया जाएगा।
दौरे के अंतिम दिन यानी 5 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे आयोग प्रेस वार्ता करेगा। इसमें अब तक की तैयारियों और आगे की दिशा–निर्देशों की जानकारी साझा की जाएगी।

चुनाव आयोग का कहना है कि इस समीक्षा यात्रा का मकसद बिहार विधानसभा चुनाव–2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है।