पटना में नाबालिग डांसरों के साथ गैंगरेप

कोलकाता से ऑर्केस्ट्रा के नाम पर बुलाकर की गई दरिंदगी
महिला सहित 7 गिरफ्तार


न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

पटना :पटना के बेऊर थाना इलाके में नाबालिग नर्तकी से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आर्केस्ट्रा में डांस करने के नाम पर कोलकाता से 3 डांसरों को बुलाया गया था। बताया जा रहा है जिसमें दो बालिग और एक नाबालिग थी। इन नाबालिग डांसरों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक महिला सहित कुल 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा के अवसर पर एक डांस प्रोग्राम के लिए कोलकाता से 3 डांसरों को पटना बुलाया गया था। तीनों को बेऊर की कॉपरेटिव कॉलोनी, विष्णुपुर पकड़ी स्थित एक मकान में ठहराया गया था। इसी दौरान नाबालिग डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तब छापेमारी की गई। इस दौरान 6 पुरुषों और 1 महिला को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक कोलकाता से डांस के नाम पर लड़कियों को बुलाया गया था। पूछताछ में सामने आया है कि आयोजन के लिए कोलकाता के ही एक व्यक्ति से संपर्क किया गया था, जिसकी तलाश अभी जारी है। एफएसएल की टीम को घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले के अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *