6 और 11 नवंबर को होगा मतदान, 14 को नतीजे

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नई दिल्ली/पटना :चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा होगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया था। सभी पार्टियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया गया था। चुनाव छठ और दीवाली के बाद यानी 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होंगे। 6 नवंबर को पहले चरण का और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। चुनाव प्रक्रिया 40 दिन चलेगी. पहले चरण के चुनाव का गैजेट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी होगा और दूसरे चरण का 13 अक्टूबर को। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी और दूसरे की 30 अक्टूबर। स्क्रूटनी की तारीख 18 और 21 अक्टूबर होगी। नामांकन वापस लेने की तारीख 20 और 23 अक्टूबर तय की गई है। उनके अनुसार, राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है, जिनमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता 3.50 करोड़ हैं. कुमार ने बताया कि 14 लाख मतदाता बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर सकेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कोई शिकायत मिलती है मुफ्त के रेवड़ियां बाँटने का उसके ख़िलाफ़ कड़ी कारवाई की जाएगी। कहा कि बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की जाँच के लिए प्रावधान है। पर्दा की जो बात है आंगनवाड़ी सेविका हर पोलिंग बूथ पर रहेंगी आवश्यकता पड़ने पर जांच होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार के लोग इंतजार कर रहे हैं। ये तारीख बिहार के लोग भविष्य में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। बिहार के लोग इस बार महागठबंधन की सरकार चाहते हैं। 20 साल से इन लोगों ने अपराध, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, तानाशाही, घोटालेबाजी दिया है बिहार लोग इससे त्रस्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं।” इस बार तेजस्वी के साथ हर एक बिहारी CM होगा, यानि चेंज मेकर बनेगा। ये हम सब मिलकर सुनहरा बेहतर और विकसित बिहार बनाने का काम करेंगे।
तारीखों की घोषणा पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “हम बहुत आश्वस्त हैं…बिहार की जनता ने NDA का काम देखा है…बिहार के लोग यह समझते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास के लिए समर्पित हैं…दोनों(प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार) मिलकर काम करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाएंगे…बिहार की जनता तय कर चुकी है कि NDA की सरकार आएगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे …”
तारीखों के एलान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “चुनाव आयोग पूरी तरह से संशय के घेरे में है। उसको दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने कोई टिप्पणी नहीं की। SIR से आपने एक ऐसा माहौल बनाया जिसका लाभ भाजपा उठाती रही और कहती रही की घुसपैठिए भर गए हैं। अब बताइए कि कितने घुसपैठिए थे जिनके नाम कटे? एक भी नहीं बता पा रहे है…”
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हमें इसकी उम्मीद थी। हम एक चरण के लिए भी तैयार अब 2 चरणों में हो रहा है तो ठीक है। हमारी तैयारी पूरी है। सीटों के बंटवारे पर हमारी तैयारी चल रही है। जल्द ही इसकी घोषणा होगी।”
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम अपने दल के साथ चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों की घोषणा परसों की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, “पटना में मेट्रो का उद्घाटन हुआ और मीठापुर में जमीन धंस गई। कैसा मेट्रो होगा ये देखना होगा। अभी लोग जाने में घबराएंगे भी, कोई नहीं जाएगा।”
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, ” इसका हमें काफी लंबे समय से इंतजार था…15 साल का लालू यादव-राबड़ी देवी का राज और 20 साल का नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA का राज, उसके बीच में चुनाव होगा और हम 200 से ज्यादा सीटे जीतेंगे…”
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “वोट की गिनती जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के दिन है। ये पहले ही हम लोगों की जीत है। जनता की जीत होगी।” RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “CM मुद्दा नहीं है, व्यक्ति मुद्दा नहीं है। बिहार और बिहारी मुद्दा है। जनता मुद्दा है। NDA ने जो 16 सालों में बिहार की दुर्गति की है मुद्दा वो है, मुद्दा पलायन और रोजगार है…”