संपत्ति हो सकती है कुर्क, 23 FIR दर्ज

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
संभल: यूपी के संभल में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, बेटे एनोस हबीब और सहयोगी पर ₹7 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप में 23 FIR दर्ज की गई हैं. ये लोग FLC कंपनी के नाम पर बिटकॉइन में उच्च रिटर्न का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के अनुसार, किसी भी निवेशक को पैसा नहीं मिला. अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. ठगी के आरोप में कुल 23 एफआईआर दर्ज की हैं. आरोपी FLC कंपनी के नाम पर बिटकॉइन निवेश में 50-70 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे. इस बीच संभल पुलिस ने जावेद हबीब और बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जावेद हबीब और उनके बेटे एनोस हबीब ने FLC कंपनी के नाम से एक निवेश योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत बिटकॉइन खरीदने पर निवेशकों को 50 से 70 प्रतिशत तक वार्षिक रिटर्न का वादा किया गया था. एसपी बिश्नोई के अनुसार, ठगों ने प्रत्येक निवेशक से लगभग ₹5 से ₹7 लाख लिए थे, लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी किसी को उनका पैसा वापस नहीं मिला.