बिहार चुनाव :NDA में सीट बंटवारे पर बढ़ी टेंशन

लोजपा (रामविलास) ने सुबह 10 बजे पटना में बुलाई आपात बैठक
आपात बैठक की अध्यक्षता अरुण भारती करेंगे
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खटपट बढ़ती हुई नजर आ रही है. बिहार में चुनाव की घोषणा हुए दो दिन बीत गए. लेकिन एनडीए में सीटों के बंटवारों पर अभी तक बात नहीं बन सकी है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गुरुवार को पटना में आपात बैठक बुलाई है. लोजपा (रामविलास) ने गुरुवार सुबह 10 बजे पटना में आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों को उपस्थित रहने को कहा गया है. साथ ही नवनियुक्त बिहार चुनाव प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर निर्णायक फैसला लिए जाने की उम्मीद है. पार्टी द्वारा जारी किए गए लेटर में साफ तौर पर लिखा गया है कि इस बैठक के लिए बिहार चुनाव के सह प्रभारी, पार्टी के सभी सांसद, प्रदेश प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्षगण (मुख्य अंग) और प्रदेश प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण मौजूद रहेंगे. चिराग पासवान ने दिल्ली जाने से पहले कहा पार्टी के चुनाव प्रभारी द्वारा बैठक बुलाई गई है पार्टी के चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सभी चीजों पर मोहर लग जाएगी।पटना में नीतीश कुमार सुबह 10 बजे सीएम आवास पर कर सकते हैं पार्टी के नेताओं के साथ बैठक। सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर हो सकती है चर्चा।

इसी बीच चिराग़ पासवान से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता मंगल पांडे, चिराग से चली आधे घँटे तक मुलाकात–चिराग पासवान के आवास पर अभी हुई मुलाकात, आधे घंटे मुलाकात के बाद मंगल पांडे रवाना, मीडिया से नहीं कि कोई बात, जानकारी के मुताबिक सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा।

BJP के ऑफर से खुश नहीं चिराग पासवान
पटना में धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात किए बिना दिल्ली लौटे–पटना लौटते ही चिराग रात में हीं दिल्ली रवाना हो गये. चिराग पासवान ने दिल्ली जाने से पहले कहा पार्टी के चुनाव प्रभारी द्वारा बैठक बुलाई गई है पार्टी के चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सभी चीजों पर मोहर लग जाएगी। अभी तक बीजेपी नेताओं के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं है. धर्मेंद्र प्रधान चिराग से मिलने पटना पहुंचे थे, ताकि एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर दूसरे दौर की बातचीत हो सके. कल दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने पहले ही चिराग से मुलाकात की थी. सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान अभी भी बीजेपी के ऑफर से संतुष्ट नहीं हैं, और इसी कारण आज की मुलाकात संभव नहीं हो पाई.

#LJP(R) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं एक बात स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि बातचीत अच्छी तरह से चल रही है और मैं मानता हूं कि सही समय पर सही फैसला ले लिया जाएगा…जैसे ही चर्चा पूरी हो जाएगी, वो आपके साथ साझा की जाएगी लेकिन बार-बार यह आरोप लगाना कि चिराग नाराज हैं…चिराग पासवान सिर्फ एक मांग करता है, वो है बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की। चिराग की मांग ना किसी पद को लेकर है, ना किसी से नाराजगी को लेकर है और ना किसी की सीटों को लेकर है…”

#NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबरों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जीतन राम मांझी नाराज हों या कोई और हमें इससे कोई मतलब नहीं है। लेकिन बिहार की जनता मौजूदा सरकार से बेहद नाराज है, गुस्से में है। बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है। नई सरकार चाहती है। लोग सरकार बदलने का काम करेंगे।”

बिहार सरकार के मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबरों पर कहा, “(NDA में) कोई दरार नहीं है। उन्होंने(जीतन राम मांझी) अपनी बातों और मांगों को, जनता और कार्यकर्ताओं की चिंताओं को सामने रखा है। हम समझते हैं कि NDA इस बात को समझती है और सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा… कल हमारी बैठक होगी और सब कुछ रात तक साफ हो जाएगा।”

#बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA पूरी तरह एकजुट होकर सबसे वार्ता कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा, सभी पार्टियों से लगातार भाजपा के नेता बातचीत कर रहे हैं। बड़े सौहार्द माहौल में सबसे वार्ता हो रही है और जल्द ही आप सभी को खुशखबरी मिलेगी। गठबंधन का स्वरूप, सीटों की संख्या और अन्य चीजें सभी को बताने का काम किया जाएगा… वार्ता के बाद विस्तृत जानकारी देने का काम किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *