राजधानी पटना में बैठकों का दौर जारी
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :बिहार चुनाव की तैयारी और सीटों के बंटवारे को लेकर गुणा भाग के साथ मैराथन बैठक भी हो रही है। लेकिन मामला अब तक सिफर ही है। इस बीच वामदलों के प्रमुख घटक CPIML ने अपनी बड़ी दावेदारी पेश की है। इस पार्टी ने 40 सीटो की मांग की है और साथ ही गठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और आरजेड़ी के छह-छह सीटो पर भी अपनी दावेदारी ठोकी है। CPIML ने कांग्रेस की जिन छह सीटो पर उम्मीदवार उतारना चाहती है उसमें दरभंगा जिले का जाले, नालंदा का राजगीर (सुरक्षित), कैमूर की मोहनियां (सुरक्षित), मधुबनी की बेनीपट्टी, पूर्वी चंपारण की रामनगर एवं पश्चिमी चंपारण की नरकटियागंज सीट है। CPIML ने आरजेड़ी की जिन छह सीटों पर दावेदारी ठोकी है उसमें दरभंगा का गायघाट या हायाघाट, बिहारशरीफ, बाराचट्टी, पूर्णिया की धमदाहा और सुपौल की पीपरा सीट को अपने खाते में लेना चाहती है।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “बहुत जल्द(सीटों की) घोषणा कर दी जाएगी…सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है…हमें नहीं लगता कि (मुकेश सहनी)नाराज हैं, हमने कल सभी मुद्दों पर बैठकर बात की है…यदि हमें भाजपा को रोकना है, तो हमें पता है कि इसके लिए हमें(महागठबंधन को) मिलकर लड़ना पड़ेगा…”
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “बहुत जल्द(सीटों की) घोषणा कर दी जाएगी…सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है…हमें नहीं लगता कि (मुकेश सहनी)नाराज हैं, हमने कल सभी मुद्दों पर बैठकर बात की है…यदि हमें भाजपा को रोकना है, तो हमें पता है कि इसके लिए हमें(महागठबंधन को) मिलकर लड़ना पड़ेगा…”
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, “महागठबंधन में सब सही है…20 साल से जनता परेशान है और अगर लालू प्रसाद की विचार वाली, सामाजिक न्याय की सरकार बनानी है तो हम सबको त्याग करके, एक-दूसरे का सहयोग करके और बेहतर बिहार बनाने के लिए संघर्ष करना है…हम सब अटूट हैं और मजबूती से महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे…बिहार में हमारी सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे…”
पटना में महागठबंधन के नेताओं की बैठक दोपहर में होगी
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और मतदान की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, लेकिन महागठबंधन और एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी गुत्थी उलझी हुई है। महागठबंधन में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन RJD और कांग्रेस के बीच सीटों और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद जारी है।
पटना में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की 2 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पटना में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की 2 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस. अशोक गहलोत, जयराम रमेश, भूपेश बघेल सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता रहेंगे– बिहार की NDA सरकार के खिलाफ कल कांग्रेस जारी करेगी चार्जशीट—बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ कांग्रेस कल पटना में चार्जशीट जारी करेगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल दोपहर 2 बजे इस चार्जशीट को जारी करेंगे।