घुसपैठ पर बोली पिछले 10 साल से गृहमंत्री कौन ?

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
लखनऊ : ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा देश में मुस्लिमों की आबादी पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ के कारण बढ़ रही थी जिस पर बोली डिंपल यादव।
पिछले 10 साल से कौन गृहमंत्री है और अगर ये हो रहा हे तो इसका जिम्मेदार कौन है। और अगर सरकार कह रही हे कि घुसपैठ हो रहा है तो गृह मंत्री ओर ग्रह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। अफगान के विदेश मंत्री के भारत दौरे पर महिला पत्रकारों को प्रेस से बाहर रखे जाने और प्रियंका गांधी द्वारा पीएम से एक्स पर पोस्ट कर जवाब मांगे जाने पर बोली डिंपल यादव।
जहां भाजपा हमेशा तालिबान के खिलाफ बोलती थी और कहती थी कि यह महिला विरोधी है कहती थीं की जुर्म करते है सितम करते है आज उन्हीं को बुलाकर देश में सम्मान देने का जहां काम किया है और वहां से महिला पत्रकारों को हटाने का काम किया गया है तो इसमें भारतीय जनता पार्टी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोके जाने पर बोली डिंपल यादव
लगातार 3 सालों से देखा जा रहा है कि उन्हें JPNIC जाने से रोका जा रहा है क्यों रोका जा रहा है यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है जहां सरकार को काम करना चाहिए युवाओं को नौकरी मिले स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर हो किसानों को खाद मिले जिस तरह से बिजली की दिक्कतें हैं मैं समझती हूं कि भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी दोनों में बहुत फर्क है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा सरकार पर निशाना साधा की सरकार आने पर PDA भूल जाते हे जिस पर बोली सपा सांसद डिंपल यादव
हमने लगातार सभी समाज और वर्गों की लड़ाई लड़ी है चाहे वह पिछली सरकार में हो चाहे लगातार 10 वर्ष से विपक्ष में हो लगातार हमारा एक यही मिशन रहा है कि अपने PDA परिवार को साथ लेकर चले और उस पर हो रहे जुल्म अत्याचार के खिलाफ खड़े रहे।