MP : मंदसौर में सरकारी कॉलेज की छात्राओं से शर्मनाक हरकत

कपड़े बदलते वक्त बनाया VIDEO, CCTV आया सामने
युवा उत्सव में शामिल होने आई थी छात्राएं,
ABVP के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार, 1 फरार

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
भोपाल: मध्यप्रदेश के मंदसौर के भानपुरा में शासकीय कॉलेज में छात्राओं के साथ एक शर्मनाक घटना घटित हुई है। यहां युवा उत्सव के दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री सहित कुछ छात्रों ने कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो वीडियो बनाए। इस मामले में छात्राओं ने प्राचार्य को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक छात्र अभी भी फरार है। युवकों द्वारा छात्राओं के फोटो वीडियो बनाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मंगलवार को भानपुरा में स्थित शासकीय महाविद्यालय में चल रहे युवा उत्सव में एबीवीपी के नगर मंत्री सहित एबीवीपी के दो अन्य कार्यकर्ताओं पर कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो वीडियो बनाने के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि, ये लोग कपड़े बदल रही छात्राओं के कॉलेज के कक्ष क्रमांक 10 की उजालदानी में से अपने मोबाइल में फोटो – वीडियो बना रहे थे। इसकी भनक जब छात्राओं को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रभारी प्राचार्य को की। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ने मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए। जिसमें युवकों द्वारा की जा रही संदिग्ध हरकते कैद हुई। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में यह दिखाई दे रहा है कि, एक युवक दूसरे युवक के कंधे पर खड़ा होकर मोबाइल से वीडियो फोटो लेता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने भानपुरा पुलिस को लिखित शिकायत की। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए छात्रों में एबीवीपी के नगर मंत्री उमेश जोशी, सह महाविद्यालय प्रमुख अजय गौड और एक कार्यकर्ता हिमांशु बैरागी शामिल है। जबकि एक अन्य कार्यकर्ता फिलहाल फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उपजेल गरोठ भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *