फिर पति ने भी की फांसी लगाकर आत्महत्या
शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह आयी सामने

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
मुर्शिदाबादः मुर्शिदाबाद जिले के बड़ोञा थाना क्षेत्र के झिकरहाटी गांव में गुरुवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पति ने पहले अपनी पत्नी की सिल से सिर कुचलकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृत दंपति की पहचान साहेब बागदी और रमा बागदी के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ वर्ष पहले झिकरहाटी गांव के निवासी साहेब और रमा की शादी हुई थी। उनकी एक 3 वर्षीय बेटी भी है। साहेब स्थानीय बहरा इलाके में एक रेस्टोरेंट में काम करता था। काम के कारण वह अक्सर घर से बाहर रहता था, जबकि रमा अपने मायके झिकरहाटी गांव में रहती थी।
गुरुवार शाम को साहेब घर लौटा और उसने रमा को फोन कर अपने घर बुलाया। रमा के घर पहुंचते ही विवाद हुआ और साहेब ने सिल से रमा का सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। बड़ोञा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घर से दंपति के शव बरामद किए।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कांदी अस्पताल भेज दिया है। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह को इस घटना का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।