लाइव पिटाई का जिम्मेदार कौन ?
UPI पेमेंट फेल, समोसा बेचने वाले ने यात्री को पीटा, घड़ी भी छीनी

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
जबलपुर :MP : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर UPI पेमेंट फैल हुआ तो समोसा बेचने वाले ने यात्री को पीटा, घड़ी भी छीनी। जबलपुर रेलवे स्टेशन में सामने आया समोसा बेचने वाले वेंडर का बेरहम चेहरा। यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल हुआ तो वेंडर ने यात्री से छुड़ा ली घड़ी। जबलपुर रेलवे स्टेशन में हुई शर्मनाक घटना का वीडियो आया सामने। वीडियो में रेल यात्री वेंडर से समोसा लेते और UPI से पेमेंट करता हुआ आ रहा है नजर। UPI पेमेंट के फेल होने के साथ ही ट्रेन चल पड़ने से गाड़ी की ओर जाने की कोशिश करता वीडियो में दिखाई दे रहा है यात्री। यात्री के बिना समोसे लिए ही ट्रेन की ओर जाने पर यात्री की कॉलर पकड़ खींचने लगता है वेंडर। एक तरफ चलने लगी थी ट्रेन तो दूसरी तरफ समोसे के बदले घड़ी उतरवाता नजर आ रहा है वेंडर।
रेल यात्री से समोसे के पहले घड़ी छुड़ाने की शर्मनाक घटना का वीडियो आया सामने। वीडियो के सामने आने के बाद हरकत में आया रेल महकमा। जबलपुर के DRM ने ट्वीट कर दी समोसा बेचने वाले वेंडर की शिनाख्त करने और कार्रवाई की जानकारी। मामले के सामने आने के बाद जबलपुर RPF ने आरोपी समोसा वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की है घटना
अब सवाल ये उठता है की UPI को शुरू करते समय फेल होने की स्थित पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया होगा। अब चूंकि ये घटना का वीडियो सामने आ गया। तो ऐसे में क्या सुधार हो सकता है? इस पर गंभीरता से विचार कर ऐसी परिस्थियों को कैसे रोका जा सकता है इस पर मंथन ही नहीं कियान्वयन होना चाहिए । यहाँ पर जरुरत और रोजी -रोटी का सवाल है। अन्यथा UPI पूरी तरह सार्थक साबित नहीं होगा।