महागठबंधन की गांठ :सीट जहाँ एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे गए

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
1.लालगंज- RJD ने यहां से शिवानी शुक्ला पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी को चुनाव मैदान में उतारा है… जबकि यहां से कांग्रेस के आदित्य कुमार राजा चुनाव मैदान में हैं…

2.वैशाली-यहां से RJD ने अजय कुशवाहा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने यहां से इंजीनियर संजीव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है…

3.रोसड़ा- कांग्रेस ने यहां से तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बी के रवि को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन उनके खिलाफ शुक्रवार को CPI प्रत्याशी लक्ष्मण पासवान ने यहां से अपना पर्चा दाखिल किया है। 2020 में यहां से कांग्रेस के नरेंद्र कुमार विकल चुनाव लड़े थे।

4.राजापाकड़- कांग्रेस की वर्तमान विधायक प्रतिमा दास यहां से उम्मीदवार है और अपना नामांकन कर चुकी हैं बावजूद इसके CPI से मोहित पासवान ने भी शुक्रवार को यहां से अपना पर्चा दाखिल किया है…

5.बिहार शरीफ- कांग्रेस ने ओमेर खान को अपना उम्मीदवार बनाया है बावजूद इसके भाकपा प्रत्याशी शिव प्रकाश यादव उर्फ सरदार जी ने यहां से अपना पर्चा दाखिल किया है.. 2020 में यह सीट आरजेडी के खाते में थी।

6.बछवाडा-कांग्रेस के प्रकाश दास यहां से चुनाव मैदान में है…जबकि CPI ने अवधेश राय को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है।

7.तारापुर–RJD ने अरुण कुमार शाह को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है..जबकि वीआईपी के सकलदेव यहां से नामांकन किए हैं।

8.कहलगांव –कांग्रेस ने कहलगांव से प्रवीण कुशवाहा को दिया सिंबल.. जबकि आरजेडी उम्मीदवार रजनीश यादव यहाँ से नामांकन कर रहे है…

9.गौरा बौराम-RJD से अफजल अली और VIP से संतोष सहनी आमने-सामने….

10.झंझारपुर से CPI ने राम नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है जबकि यह सीट अब VIP पार्टी के कोटे में आ गई है…
सूत्रों के मुताबिक गुलाब यादव या fir बेटी बिंदु प्रत्याशी हो सकते हैं….

11.वारसलीगंज से कांग्रेस ने मनटन सिंह को प्रत्याशी बनाया है….जबकि
RJD ने अनिता देवी को प्रत्याशी बनाया….

12.सिकंदरा से RJD ने विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी को प्रत्याशी बनाया है जबकि
कांग्रेस ने इस सीट से विनोद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है…

13.कुटुंबा-यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम उम्मीदवार हैं जबकि RJD भी अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है RJD यहां से सुरेश पासवान को मैदान में उतारने वाली है…. इसी सीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ट्वीट करके इंकलाब लाने की बात कर रहे हैं…

इनमें कई जगहों पर फ्रेंडली फाइट तय है जबकि कुछ सीटों पर अब भी बातचीत चल रही है…. गौरा बोराम सीट पऱ RJD ने अपना उम्मीदवार वापस लेंने का एलान किया है.. कुटुम्बा में भी बातचीत चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *