एनसीपी (अजीत गुट) के तीन पूर्व विधायक भाजपा शामिल होंगे
कल देर रात वर्षा बंगले पर पूर्व विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
मुंबई: महाराष्ट्र में स्थानीय इकाई चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी चाल चलते हुए अजीत पवार की एनसीपी में सेंध लगा दी है। सोलापुर जिले के एनसीपी (अजीत गुट) के तीन पूर्व विधायक और सोलापुर से ही कांग्रेस के एक पूर्व विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे।कल देर रात वर्षा बंगले पर सोलापुर के गार्डियन मंत्री जयकुमार गोरे के साथ ये चारों पूर्व विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले। इस मुलाकात में उनके बीजेपी प्रवेश पर मुहर लगाई गई।
बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में सबसे बड़ा नाम मोहोल के तीन बार विधायक रहे और मोहोल सीट आरक्षित होने के बाद लगातार 3 बार एनसीपी का विधायक जीतकर लानेवाले राजन पाटील का है। मोहोल विधानसभा सीट पर राजन पाटील का दबदबा होने के बावजूद अजीत पवार, उमेश पाटील जैसे नए कार्यकर्ताओं को ताकत दे रहे थे । इसी कारण राजन पाटील अजीत पवार से नाराज़ चल रहे थे।माढ़ा विधानसभा सीट से छह बार विधायक रहे बबन दादा शिंदे ने एनसीपी में टूट के बाद अजीत पवार का साथ दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर उन्होंने फिर से शरद पवार को मनाने की कोशिश की। हालांकि, सीनियर पवार ने उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद शिंदे ने माढ़ा सीट से अपने बेटे रणजीत सिंह शिंदे को मैदान में उतारा लेकिन जनता ने उन्हें नकारा।
पूर्व विधायक यशवंत माने, जिन्होंने साल 2019 में मोहोल सीट से एनसीपी के टिकट पर जीत हासिल की थी, वे मोहोल के पूर्व विधायक राजन पाटील के क़रीबी हैं। चौथे पूर्व विधायक दिलीप माने सोलापुर में कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। बैंकिंग, शुगर मिल और एजुकेशन सेक्टर में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है। बीजेपी 2029 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने की तैयारी में है।आज भले ही महायुति एकजुट दिखाई दे रही हो, लेकिन 2029 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी तरह से अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इसी वजह से पार्टी लगातार अपना कुनबा मज़बूत करने में जुटी है।