न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

मेरठ : यू पी मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में इस बार भाई दूज का त्यौहार कुछ अलग अंदाज में मनाया जा रहा है। जेल प्रशासन ने इस मौके पर खास व्यवस्था की है, जहां बंदी महिलाएं अपने भाइयों को टीका कर रही हैं। लेकिन इसी बीच चर्चा का केंद्र बनी है नीले ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान।बताया जा रहा है कि भाई दूज के अवसर पर अब तक मुस्कान से मिलने कोई जेल नहीं पहुंचा। इस पर मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने कहा कि अगर मुस्कान से मिलने शाम तक उसका भाई नहीं आता, तो वे खुद उसका भाई बनकर टीका करवाएंगे।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में लगभग 2200 कैदी बंद हैं, जिनसे मिलने के लिए आज सुबह से ही बहनों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं जेल के महिला बैरक में करीब 70 महिला बंदी हैं, जिनके भाई उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भाई दूज पर सभी महिला कैदियों को यह अवसर दिया जा रहा है कि वे अपने भाइयों को टीका कर सकें। अगर किसी बंदी महिला का भाई नहीं पहुंचता तो जेल प्रशासन स्वयं उसका यह त्यौहार को पूरा कराएगा।
भाई दूज के इस भावनात्मक अवसर पर मुस्कान जैसी चर्चित बंदी को लेकर भी लोगों में जिज्ञासा बनी हुई है। फिलहाल जेल प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के बीच त्योहार को शांतिपूर्वक मनाया जा रहा हैं।