सभी घाटों की सफाई लगभग पूरी
सभी श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतज़ाम

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता :छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारी कोलकाता और हावड़ा में सभी घाटों की सफाई। कोलकाता कॉरपोरेशन की ओर से सभी घाटों का साफ सफाई का काम किया जा रहा है हावड़ा में छठ पूजा की तैयारी चल रही है। इसमें घाटों की सफाई, अस्थायी घाटों का निर्माण और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे बायो-टॉयलेट, रोशनी और पीने के पानी का इंतजाम शामिल है। कोलकाता में अस्थायी और स्थायी घाटों के निर्माण के साथ-साथ घाटों को स्वच्छ रखने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। जिनमें स्वच्छता का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी शामिल। कोलकाता के आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 39 अस्थायी और 7 स्थायी घाट बनाए जा रहे हैं। इन घाटों पर बायो-टॉयलेट, रोशनी और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। घाटों को साफ-सुथरा रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जाएगा। छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा से विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही है। जो खड़गपुर, टाटानगर और अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी। छठ पूजा की तैयारी में भक्तजन नहाय-खाय से शुरुआत करते हैं।
वेबसाइट पर जारी हुयी कोलकाता के छठ घाटों की सूची
आज नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गयी है। इस दिन से ही कोलकाता नगर निगम और कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) अस्थायी और स्थायी छठ घाटों को तैयार करने में जुटे जायेंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी रवींद्र सरोवर में छठ पूजा के आयोजन पर रोक है। ऐसे में रवींद्र सरोवर यानी विकल्प के तौर पर केएमडीए इस बार 39 स्थायी और अस्थायी छठ घाटों को तैयार करने का कार्य शनिवार से शुरू करेगा। इस संबंध में केएमडीए ने उनके द्वारा तैयार किये जाने वाले सभी स्थायी और अस्थायी घाटों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। केएमडीए की ओर से इस बार दक्षिण कोलकाता में कुल 39 स्थायी और अस्थायी छठ घाट तैयार किये। केएमडीए की ओर से तैयार किये जानेवाले छठ घाटों की विस्तृत सूची शुक्रवार के अखबार में प्रकाशित हो चुकी है।
गौरतलब है कि पिछली बार केएमडीए की ओर से 40 स्थायी और अस्थायी छठ घाट तैयार किये गये थे, लेकिन इस बार 39 घाट तैयार किये जा रहे हैं, क्योंकि हर साल विक्रमगढ़ झील में दो अस्थायी छठ घाट तैयार किये जाते थे, पर इस बार इन दोनों को मिला कर एक स्थायी घाट तैयार किया है। कोलकाता में शनिवार से अस्थायी घाटों को बनाने का कार्य शुरू हुआ जो लगभग बन कर तैयार है।
कोलकाता नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार केएमडीए के अलावा दक्षिण कोलकाता में रवींद्र सरोवर से सटे इलाकों में निगम की ओर से छह अस्थायी छठ घाट तैयार किये जा रहे हैं.

कोलकाता 85 नंबर वार्ड स्थित पंडितिया रोड इलाके में एक और रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र सह चेतला में भी निगम द्वारा एक अस्थायी छठ घाट लगभग तैयार है। कोलकाता में केएमडीए और निगम की ओर से तैयार किये गये सभी अस्थायी और स्थायी घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए लाइटिंग की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ चेंजिंग रूम, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था रहेगी। गंगा घाटों पर भी इसी तरह की व्यवस्था निगम की ओर से की जायेगी।