भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल बोली टीएमसी ने दिया प्रवासी सांसद

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल – कुलटी विधानसभा इलाके में छठ घाट से लेकर कुलटी रेलवे स्टेशन और बराकर बस स्टॉप पर लगे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के गुमशुदगी और लापता के पोस्टर। कुलटी के विभिन्न इलाकों मे इस तरह के पोस्टर किसने और क्यों लगाए इसकी कोई जानकारी नही है। इन पोस्टरों मे निवेदक के तौर पर आसनसोल की जनता जरूर लिखा हुआ है। ऐसे मे भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा की आसनसोल मे दुर्गापूजा, दीवाली और कालिपूजा धूमधाम से मनाया गया। महापर्व छठ पूजा मनाया जा रहा है, ऐसे मे आसनसोल मे रह रहे तमाम छठ ब्रतियों के रिस्तेदार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से यहाँ आ गए हैं, पर यहाँ के सांसद ही यहाँ नही हैं। भाजपा विधायक ने यह भी कहा की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने हमलोगों को प्रवासी सांसद दिया हैं। वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाहरी बोलती हैं। वह खुद अपनी पार्टी को भूल जाती हैं की उनकी पार्टी मे कौन बाहरी है कौन भीतरी ?


