एक जिंदा और एक मृत,विदेशी यात्री गिरफ्तार

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
मुंबई :मुंबई एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुंबई कस्टम विभाग ने एक विदेशी यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसके सामान से दो सिलवरी गिबन बंदर बरामद हुए — जिनमें से एक जिंदा था और दूसरा मृत पाया गया।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों को आज एक बड़ी सफलता मिली। विशेष गुप्त सूचना के आधार पर बैंकॉक से आए एक विदेशी यात्री को एयरपोर्ट पर रोका गया।

जांच के दौरान जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई, तो एक टोकरी में छिपाकर रखे गए दो सिलवरी गिबन मिले — जिनमें से एक जीवित था और दूसरा मृत अवस्था में पाया गया।
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि यह विदेशी नागरिक पहले मलेशिया से थाईलैंड गया था। थाईलैंड में ही एक सिंडिकेट सदस्य ने उसे यह बैग सौंपा, जिसे भारत में पहुंचाने का काम उसे दिया गया था।

कस्टम विभाग ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कस्टम्स एक्ट, 1962 और वाइल्डलाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट, 1972 के तहत की गई है।
मुंबई कस्टम्स अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-सा अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी नेटवर्क सक्रिय है।