बिहार चुनाव की गर्मी पहुंची मायानगरी

खेसारीलाल यादव के घर पर तोड़क कार्रवाई की तलवार

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
मुंबई: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी की ओर से छपरा सीट से मैदान में उतरे प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार खेसारीलाल यादव के खिलाफ बीजेपी द्वारा दबाव की राजनीति शुरू किए जाने की चर्चा है। मुंबई के मीरा रोड स्थित उनके घर पर बने कथित अवैध पत्राशेड और निर्माण कार्य को लेकर मीरा-भाईंदर महानगरपालिका ने खेसारीलाल यादव को नोटिस जारी की है।यह नोटिस सोमवार, 3 नवंबर को महापालिका के अतिक्रमण विभाग की ओर से जारी की गई थी।

इस बार बिहार का चुनाव कई कारणों से चर्चा में है। — पहले वोट चोरी के आरोप और फिर SIR प्रकरण ने माहौल को गरमा दिया। इस चुनाव में एनडीए घटक दलों और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए इस बार कई प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और कलाकार भी राजनीति में उतरे हैं। उन्हीं में से एक हैं खेसारीलाल यादव, जो छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार राखी गुप्ता से है।

बीच यह चर्चा तेज है कि खेसारीलाल यादव पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी द्वारा अप्रत्यक्ष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मीरा रोड स्थित उनके घर को महानगरपालिका की ओर से नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में घर पर लगाए गए लोहे के एंगल और पत्राशेड को अवैध घोषित करते हुए उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा, नगरपालिका के अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी और कार्रवाई का खर्च भी खेसारीलाल यादव से वसूला जाएगा, ऐसा नोटिस में उल्लेख है।

वर्तमान में खेसारीलाल यादव के घर पर ताला लगा हुआ है, और बताया जा रहा है कि पूरा परिवार बिहार चुनाव के सिलसिले में वहां गया हुआ है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि अगर चुनावी माहौल और गर्म होता गया, तो मीरा रोड स्थित उनके घर पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *