SIR की दहशत

किसान ने दहशत में आकर आत्महत्या कर ली
अब तक 7 लोगों ने आत्महत्या कर चुके हैं
4 नवंबर से राज्य में शुरू SIR प्रक्रिया

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता :पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में SIR की दहशत में आकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कंडी नगर पालिका के वार्ड संख्या 12 निवासी माहुल शेख (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 2002 की मतदाता सूची में नाम न होने के कारण वह घबरा गया था। अपने खेत में काम करते समय माहुल शेख ने अचानक कीटनाशक पी लिया। मामला समझ आने पर आस-पास के अन्य किसान उसकी मदद के लिए आगे आए। पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि उसने आत्महत्या करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उसे डर था कि मतदाता सूची में नाम न होने के कारण उसे देश छोड़ना पड़ेगा।
उसे कंडी उपजिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे बहरामपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। लेकिन रास्ते में ही माहुल शेख की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर कंडी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कंडी मुर्दाघर भेज दिया। पुलिस ने पूरी घटना की जाँच शुरू कर दी है।जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि किसान इतना घबराया हुआ क्यों था और क्या मतदाता सूची को लेकर कोई भ्रम था।
बिरभूम- एक नवंबर से एसआईआर लागू होने की खबर से 2002 के मतदाता सूची मे नाम नही होने का भय पश्चिम बंगाल के कई लोगों को सताने लगा है, जिस भय के कारण SIRलागू होने से एक तरफ जहाँ उत्तर 24 परगना के पानीहाटी निवासी प्रदीप कर ने आत्महत्या कर ली है, तो वहीं दूसरी ओर कूचबिहार के दिनहाटा के रहने वाले खैरुल शेख ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इन दोनो का मामला अभी शांत भी नही हुआ था की बिरभूम जिले के इलमबाजार स्थित सुभाष पल्ली के रहने वाले 95 वर्षीय क्षितिज चंद्र मजूमदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। क्षितिज चंद्र मजूमदार के परिजनों के अनुसार वह बांगलादेश के रहने वाले थे और वह बिरभूम जिले मे अपने सगे सम्बंधियों के यहाँ रह रहे थे। ऐसे मे उनके पास 2002 के मतदाता सूची मे नाम नही होने का भय सत्ता रहा था। वह बार -बार अपने परिजनों से यह कह रहे थे इस उम्र मे वह कहाँ जायेंगे। जिसको लेकर वह काफी गहरी चिंता मे थे और अचानक से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही हावड़ा के उलबेरिया में जहीर अब्बास का शव फंदे से लटका मिला। परिवार के लोगों का कहना है कि SIR के डर से आत्महत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *