आठ BLO को कारण बताओ नोटिस

चाय की दुकान पर बांट रहे थे फॉर्म

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता। निर्वाचन आयोग ने बंगाल में आठ बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया, क्योंकि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के लिए घर-घर जाने के बजाय स्थानीय क्लबों, चाय की दुकानों और अन्य स्थानों से प्रपत्र वितरित कर रहे थे।आयोग ने राज्य में SIR की कवायद के दौरान प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए नये निर्देश भी जारी किए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक आयोग ने राज्य प्राधिकारों को बिहार माडल का पालन करने का निर्देश दिया है, जिसके तहत बीएलओ को मतदाताओं के घर जाकर सीधे फार्म (प्रपत्र) वितरित करने और एकत्र करने की आवश्यकता होती है।

गौरतलब है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया के तहत आनलाइन गणना प्रपत्र जमा करने के लिए मतदाता परिचय पत्र के साथ मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आइडी का लिंक होना जरूरी है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी लिंक्ड नहीं होने पर आनलाइन प्रपत्र स्वीकार नहीं होगा।चुनाव आयोग घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने बजाय इसे जहां-तहां बांटने वाले बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा है। इसी के तहत आठ बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *