BRICS देशों ने खोज ली अमेरिकी डॉलर की काट

लाएंगे अपनी currency – प्रतिबधों का नहीं होगा असर
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

  • BRICS देशों (Brazil, Russia, India, China, South Africa) ने वर्ष 2026 में अपनी कॉमन डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता को कम करना है।
  • नई करेंसी और उससे जुड़ा प्लेटफॉर्म BRICS Pay अभी विकास के चरण में है और इसके लिए पायलट टेस्ट जारी हैं। सदस्य देशों के बीच प्रतीकात्मक रूप से BRICS banknotes भी बांटी गई हैं।
  • यह करेंसी blockchain technology पर आधारित होगी और सदस्य देशों की central bank digital currencies (CBDCs) को एकीकृत करके multilateral settlements का रास्ता आसान किया जायेगा
  • पूरी तरह से ऑपरेशनल लॉन्च साल 2026 के अंत तक होने की संभावना है। इस कदम से अमेरिकी प्रतिबंधों और डॉलर की वैश्विक पकड़ के असर को संतुलित करने में कामयाबी मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *