टैरिफ में बढ़ोतरी (Airtel hikes mobile tariffs) के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले बेस प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे. तीनों ही प्लान की वैधता क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 365 की है.मोबाइल यूजर के तौर पर आपको 12 घंटे में डबल झटका लगा है. पहले Reliance Jio और अब Airtel. कल यानी 27 जून 2024 को जियो ने अपने मोबाइल टैरिफ 20-22 फीसदी बढ़ा (Jio recharge price hike) दिए थे. और आज यानी 28 जून को एयरटेल ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी (Airtel hikes mobile tariffs) की घोषणा की है. एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरें बढ़ाने का एलान किया है. प्लान्स की नई कीमतें अगले महीने 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागू कर दी जाएंगी. जानते हैं कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब प्लान्स की नई कीमतें कितनी हैं?
एयरटेल ने इन प्लान्स की बढ़ाई कीमत
एयरटेल के ऐलान के बाद से अनलिमिटेड वॉयस प्लान में 179 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 199 रुपये में मिलेगा. वहीं 455 रुपये वाला प्लान 599 रुपये में और 1,799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 1,999 रुपये में यूजर्स को मिलेगा. आइए हम आपको एयरटेल के कुछ प्लान्स की पुरानी और नई कीमत की लिस्ट दिखाते हैं.
पहले अब
265 रुपये 299 रुपये
299 रुपये 349 रुपये
359 रुपये 409 रुपये
399 रुपये 449 रुपये
479 रुपये 579 रुपये
549 रुपये 649 रुपये
719 रुपये 859 रुपये
839 रुपये 979 रुपये
2,999 रुपये 3,599 रुपये
वहीं डाटा ऐड ऑन प्लान में भी दाम को बढ़ाया गया है. 19 रुपये से शुरु होने वाला प्लान अब यूजर्स को 22 रुपये में मिलेगा, जिसमें एक दिन के लिए 1GB डाटा मिलता है. वहीं 29 रुपये वाला प्लान यूजर्स को अब 33 रुपये में मिलेगा और 65 रुपये वाले प्लान अब 77 रुपये में मिलेगा.
नए टैरिफ 3 जुलाई से लागू होंगे. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल को सक्षम बनाने के लिए एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. कंपनी का पहला टारगेट 200 रुपये था जो उसने पिछले साल ही हासिल कर लिया था.