तेजप्रताप यादव महुआ से उम्मीदवार घोषित
जनशक्ति जनता दल के सिंबल पर तेजप्रताप लड़ेंगे चुनाव

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :तेजप्रताप की नई पार्टी JJD ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पहले चरण में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। तेजस्वी यादव के उम्मीदवार के खिलाफ महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप। मनेर से RJD विधायक भाई विरेन्द्र के खिलाफ भी तेजप्रताप ने उतारे उम्मीदवार। शाहपुर सीट से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी जो आरजेडी से विधायक हैं। वहाँ से भी तेजप्रताप यादव ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बख्तियारपुर से तेजस्वी के करीबी अनिरुद्ध यादव विधायक हैं। उनके ख़िलाफ़ भी तेजप्रताप ने उम्मीदवार घोषित किए हैं। मधेपुरा से पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ भी तेजप्रताप ने उतारे अपने उम्मीदवार। पहली लिस्ट में राघोपुऱ विधानसभा का नाम नहीं है। तेजप्रताप ने RJD के प्रत्याशियों के खिलाफ उतारे उम्मीदवार।