
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
काठमांडू :कहाँ हैं Nepal के राष्ट्रपति – ramchandra paudel को सामने लाने की मांग उठी – जारी विवाद में सामने नहीं आए हैं राष्ट्रपति
- CPN (Unified Socialist) नेता रामकुमारी झाँक्री ने Nepal Army से राष्ट्रपति राम चन्द्र पौडेल को सार्वजनिक रूप से सामने लाने की मांग कर दी है। यह मांग राजनीतिक संकट और राष्ट्रपति की whereabouts को लेकर बढ़ती शंकाओं के बीच सामने आई है।
- झाँक्री ने पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का सुझाव दिया और कहा है कि नेपाल में चल रहे GenZ आंदोलन की मांगों को संवैधानिक तरीके से हल करने पर जोर दिया जाये