NIA की बड़ी कार्रवाई: लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले तीन गिरफ्तार

आतंकी कट्टरपंथ मामले में बेंगलुरु जेल के मनोचिकित्सक, एएसआई समेत तीन गिरफ्तार
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2023 के लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े जेल कट्टरपंथीकरण (Prison Radicalisation) यानी “प्रिजन रेडिकलाइजेशन “से जुड़े मामले में मंगलवार को कर्नाटक के दो जिलों में छापेमारी कर तीन अहम आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने बेंगलुरु और कोलार जिलों में कुल पांच स्थानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें डिजिटल डिवाइसेज़, नकदी, सोना और आपत्तिजनक दस्तावेज़ जब्त किए गए। जांच एजेंसी को मिले इनपुट्स के मुताबिक जेल में बंद कई कैदियों के द्वारा जेल में बंद दूसरे आरोपियों को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने और उसके अंदर जिहादी सोच को तैयार करके बड़े आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहे थे। लिहाजा, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को दर्ज करके तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ाया गया और उसके बाद कई आरोपियों का बयान दर्ज करने के बाद आठ जुलाई को कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।
NIA द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में डॉ. नागराज – सेंट्रल जेल परप्पना अग्रहारा, बेंगलुरु के साइकेट्रिस्ट, एएसआई चन पाशा – सिटी आर्म्ड रिजर्व पुलिस व
अनीस फातिमा – फरार आरोपी जुनैद अहमद की मां शामिल है।
जांच एजेंसी को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी हथियार, विस्फोटक, वॉकी-टॉकी और अन्य डिजिटल उपकरणों की बरामदगी हुई थी, जो बेंगलुरु में आतंक फैलाने की तैयारी में इस्तेमाल होने वाले थे। इस मामले में प्रमुख आरोपियों में से एक डॉ नागराज पर आरोप है कि उन्होंने जेल में बंद आतंकी टी. नसीर जैसे कैदियों को मोबाइल फोन पहुंचाए। इसमें उन्हें पवित्रा नामक महिला का सहयोग मिला। इसके साथ ही इस साजिश में अनीस फातिमा, अपने बेटे और फरार आरोपी जुनैद अहमद को जेल में बंद नसीर से निर्देश पहुंचाने और फंडिंग करने में मदद कर रही थीं। जांच एजेंसी के तफ्तीशकर्ता बताते हैं कि आरोपी पुलिसकर्मी ASI चन पाशा पर भी गंभीर आरोप है कि साल 2022 में उन्होंने टी. नसीर की कोर्ट में पेशी की जानकारी पैसे लेकर लीक की थी। जांच एजेंसी के मुताबिक अब तक इस केस में 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। फरार आरोपी जुनैद अहमद की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *