राज कपूर की जर्नी!
14 दिसंबर, 1924 को मौजूदा पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे राज कपूर की गिनती उन फ़िल्मकारों में होती है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाया.
यक़ीन करना भले मुश्किल हो, लेकिन सच्चाई यही है कि तेज़ रफ़्तार इंटरनेट और आधुनिकतम तकनीक की आज की दुनिया से कोई 70 साल पहले राज कपूर ने भारतीय सिनेमा को दुनिया के कोने-कोने में पहुँचा दिया था.
राज कपूर की फ़िल्म ‘आवारा’ रूस की सबसे मशहूर फ़िल्मों में शुमार की जाती है, लेकिन राज कपूर की समाजवादी संदेश वाली फ़िल्मों का जादू चीन, ईरान, तुर्की, अमेरिका, पूर्वी यूरोप के कई देशों में आज भी महसूस किया जा सकता है.
बतौर फ़िल्मकार राज कपूर का करियर क़रीब 40 सालों का रहा. लेकिन उन्होंने कामयाबी, शोहरत और लीजेंड जैसी छवि महज़ तीन सालों के अंदर हासिल कर ली थी
Pingback: जानें कैसा रहा गौतम अदाणी का सफर….. किन हालातों से जूझकर अदाणी बनें बाजीगर? – THE NEWS BOX