अनसूया सेन गुप्ता ने कान में रचा इतिहास
अनसूया सेन गुप्ता ने कान में रचा इतिहास
77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारत की अनुसूया ने इतिहास रच दिया है. अनुसूया सेनगुप्ता को कान फिल्म फेस्टिवल में अं सर्तेन रगाद सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं. उन्हें फिल्म The Shameless के लिए ये अवॉर्ड मिला है. इसमें अनुसूया ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. फिल्म को बल्गेरियाई फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने बनाया है. फिल्म की कहानी दो सेक्स वर्कर की है. जिसमें से एक के हाथों से पुलिसवाले की हत्या हो जाती है.
अनुसूया ने अवॉर्ड लेते हुए मंच से कहा,
“ये अवॉर्ड दुनियाभर के समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर रहने वाले अन्य समुदाय को समर्पित है. इन सभी कम्युनिटी के लोग बहादुरी से लड़ाई लड़ रहे हैं. जो उन्हें लड़नी भी चाहिए. उन्हें ये लड़ाई समाज में बराबरी का हक पाने के लिए लड़नी पड़ रही है.”
प्रोडक्शन डिजाइनर हैं अनसूया
अनसूया ने अपने करियर की शुरुआत एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में की। इस फिल्म के लिए उनको फेसबुक के जरिए ढूंढा गया था। दरअसल, अभिनेत्री के एक दोस्त ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनको ऑडिशन के लिए प्रस्ताव दिया था। ‘द शेमलेस’ में रेणुका के किरदार में उनके प्रभावशाली अभिनय ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है। ‘द शेमलेस’ की पूरी टीम इसका जश्न मना रही है।