सावन की पहली सोमवारी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई !

महिना सावन की यात्रा कांवर की पर भक्ति के इस मौसम में चुनवी सामियाना के तंबूओ ने सियासी घमासान मचा रखा है,सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से दिल्ली के बीच पड़ने वाले यात्रा मार्ग पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सामग्री बेचने वालों को अपनी पहचान घोषित करने के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर सोमवार को सुनवाई होनी है. इस मुद्दे पर अब तक टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, प्रोफेसर अपूर्वानंद और आकार पटेल के साथ-साथ एक एनजीओ ने भी अर्जी दाखिल की है।
बता दें कि यूपी सरकार ने सबसे पहले कांवर यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले दुकान पर नेम प्लेट लगाने के आदेश दिए थे, तभी से ये मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है, और विपाक्षी दल के नेताओ के साथ ही एनडीए के कुछ साथी भी इस फैसले से नाराज दिख रहे हैं। वही दूसरी तरफ हलिया दिनों में एक तसवीर यात्रा मार्ग से निकल कर आई जहां कुछ दुकान पर मोहब्बत की दुकान ना हिंदू ना मुसलमान लिखा हुआ नजर आया। ये मामला थमाने का नाम नहीं ले रहा और संविधान के अनुच्छेदो के आधार का हवाला देते हुए टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा और अन्या ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दयार कर दी है, जिसकी आज ही सुनवाई होनी है। इस मामले पर सियासी लड़ाई भी दिख रही है। आगे जो स्थिति स्पष्ट होगी तो हम जरूर आप तक पहुंचेंगे।