ऑनलाइन-फ्रॉड का अगला निशाना कहीं आप तो नहीं ?

भैया करोड़पति कौन नहीं बनाना चाहता, और इसी बात का फायदा उथकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले धोखे का जाल बिछाकर ऐसा खेल खेलते हैं जिसमें बहुत सारे सारे भोले भाले और जालसाजी से अंजान लोग फंस जाते हैं , ये खबर आपके जानकारी के लिए है और जानकारी से ही बचना संभव है
स्कैमर्स द्वारा आए दिन लोगों को चूना लगाने के नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब फिर वॉट्सऐप पर के.बी.सी. के नाम से स्कैम शुरू हो गया है और भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर के.बी.सी. को लेकर एक ऑडियो और पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप और के.बी.सी. ने मिलकर 5 देशों में इंटरनेशनल लकी ड्रॉ किया था। इस ड्रॉ में आपके नाम पर 25 लाख रुपये की लॉटरी निकली है साथ ही कहा जा रहा है कि इस प्राइज को पाने के लिए एक नंबर को वॉट्सऐप पर जोड़कर कॉल करें। ऑडियो मैसेज में बताया जाता है कि लॉटरी मैनेजर को आप सामान्य कॉल नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको उससे वॉट्सऐप कॉल के जरिए संपर्क करना होगा। अगर आपको भी ऐसे मैसेज आते हैं तो इसका रिप्लाई ना करें और किसी अज्ञात कॉल पर अपनी पर्सनल जानकारी सांझा न करें। आपकी जानकारी का दुरुपयोग कर ये जलसा आपके बैंक खाते से पैसे उड़ा सकते हैं, इसलिए सावधान रहें .